Current Affairs
पढ़ लो कसे भी मिले , कही से भी मिले
• फ्लिप्कार्ट ने मार्च 2016 के पहले सप्ताह में इस नाम से ई-वॉलेट सेवा आरंभ की -फ्लिप्कार्ट मनी(Flipkart Money)
• हिमालय पर्वत श्रृंखला के पश्चिमी भाग में स्थित इस दर्रे पर सुरंग निर्माण हेतु सरकार ने फिर से बोली लगाने का आदेश दिया - जोजि ला दर्रा
• भारत में धार्मिक स्वतंत्रता की स्थिति पर चर्चा करने और इस पर रिपोर्ट तैयार करने के लिए भारत यात्रा पर आने वाले अमेरिकी आयोग को जिसने वीजा देने से इनकार कर दिया-भारत सरकार
• जिस क्रिकेट टीम ने 3 मार्च 2016 को जारी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की महिला चैम्पियनशिप रैंकिंग में दो पायदान की छलांग लगाई- भारतीय महिला क्रिकेट टीम
• जिस प्रदेश के मुख्य मंत्री और विधानसभा अध्य क्ष सहित कांग्रेस के 29 विधायक पीपल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल में शामिल हो गए- अरुणाचल प्रदेश
• वह टीम जो विश्व टी20 के दौरान नयी किट का इस्तेमाल करेगी- टीम इंडिया (Indian Team)
• जिसने सीमा पर पाकिस्तान से आ रही 30 मीटर लंबी सुरंग का पता लगाया- भारतीय सेना(Indian Force)
• टेक्सी सेवा देने वाली जिस कम्पनी ने बेंगलुर में पेश की बाइक टैक्सी- उबेर
• जिन्हें वर्ष 2015 के साहित्यिक बिहारी पुरस्कार के लिए चयनित किया गया - डॉ भगवती लाल व्यास
• मंत्रिमंडल की सुरक्षा मामलों की समिति ने जिस हवाई निगरानी प्रणाली को खरीदने की मंजूरी प्रदान की – अवाक्स
• वह टीम जिसने इंदौर में खेले गये मुकाबले के दौरान सी. के. नायडू ट्रॉफी जीती – मुंबई(Mumbai)
• पूर्व लोकसभा स्पीकर एवं नेशनल पीपुल्स पार्टी के संस्थापक जिनका निधन हो गया–पीए संगमा
• भारतीय महिला क्रिकेट टीम टीम सातवें पायदान से जिस पायदान पर आ गई- पांचवें
• फॉरवर्ड ब्लॉक के संस्थापक एवं फॉरवर्ड ब्लॉक के वरिष्ठ सदस्य जिनका दिल्ली में निधन हो गया– अशोक घोष
• छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय कवि एवं पूर्व सांसद जिनका हाल ही में निधन हो गया - पवन दीवान
• वह कंपनी जो फरवरी 2016 में बीसीसीआई का टाइटल प्रायोजक बनी- पेप्सी(Pepsi)
• भारत में दिया जाने वाला वह पुरस्कार जो फिल्म की ‘निम्न-स्तर’ श्रेणी में दिया जाता है-
गोल्डन केला पुरस्कार
गोल्डन केला पुरस्कार
• प्रधानमंत्री द्वारा फरवरी 2016 में प्रारंभ की गई वह योजना जो राष्ट्रीय राजमार्गों पर सुरक्षित और सुचारू यात्रा सुनिश्चित करने से संबंधित है- सेतु भारतम
• वह केंद्रीय विश्वविद्यालय जो फरवरी 2016 में देश विरोधी नारों से संबंधित घटना के कारण चर्चा में रहा- जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय
• पुर्तगाल सरकार ने जिन्हें संयुक्त राष्ट्र महासचिव पद हेतु नामांकित किया - अंटोनियो गुतेर्स
• वह व्यक्ति जो मार्च 2016 के पहले सप्ताह में चर्चाओं में रही पुस्तक “हू वॉज़ शिवाजी?” के लेखक हैं - अनिरुद्ध देशपांडे, प्रभात पटनायक एवं गोविन्द पनसरे
• न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के वह पूर्व कप्तान जिन्होंने 77 टेस्ट मैचों में 17 सेंचुरी तथा 5444 रन बनाये एवं मार्च 2016 को उनका निधन हो गया – मार्टिन क्रो
• वह महिला जिसने ट्रिपल तलाक की अवधारणा पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की–शायरा बानो
• वह अंतरराष्ट्रीय संस्था जिसने वैश्विक ऊर्जा इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदर्शन सूचकांक रिपोर्ट-2016 जारी की - विश्व आर्थिक मंच
• दुनिया भर में विश्व वन्यजीव दिवस(World Wild Life Day) जिस दिन मनाया गया- 3 मार्च 2016
• सीसीईए ने 2 मार्च 2016 को जिस परिषद को तत्काल प्रभाव से बंद करने की अनुमति प्रदान की- राष्ट्रीय उत्पादक प्रतियोगितात्मकता परिषद (एनएमसीसी)
• वर्ष 2020 में जिस कांग्रेस का आयोजन करने हेतु सोसायटी के गठन को अनुमति दी-36वीं अंतर्राष्ट्रीय भू विज्ञान कांग्रेस
• जिस देश में गुरुवार को नया झंडा अपनाए जाने मुद्दे पर मतदान शुरू हुआ- न्यूजीलैंड
• जिस देश ने यूनाइटेड नेशंस सिक्योअरिटी काउंसलि के प्रतिबंधों के बाद भी कम दूरी की मिसाइलों का परीक्षण किया- नॉर्थ कोरिया
• अमेरिका के जिस शहर के ग्राउंड जीरो पर खुलेगा दुनिया का सबसे महंगा ट्रेन स्टेशन-न्यूयार्क
• अफगान के वह पूर्व राष्ट्रपति जो पहुंचे कानपुर, आइआइटी स्टूडेंट्स को करेंगे संबोधित- हामिद करजई
• ईसाईयों के वह धर्मगुरु जो पहली बार पाकिस्तान की यात्रा पर आयेंगे- पोप फ्रांसिस
• छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय कवि, पूर्व सांसद और पूर्व विधायक, जो छत्तीसगढ़ के गांधी के नाम से जाने जाते हैं- पवन दीवान
• जिस कम्पनी ने उबर से व्यावसायिक प्रतियोगिता में मुकाबले के लिए 'बाइक टैक्सी' सर्विस शुरू की - ओला
• बीसीसीआई ने बोर्ड के सभी घरेलू अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिये बतौर एसोसिएट प्रायोजक जिसके साथ चार साल का करार किया- बेवरेज कंपनी पेप्सीको
• जिस देश की क्रिकेट टीम T20 वर्ल्ड कप में नई स्टाइलिश जर्सी में नजर आएगी- टीम इंडिया
• किस प्रपत्र को संवैधानिक दर्जा देने के लिए लोकसभा में बिल पेश किया गया- 'आधार'
• जिस राज्य में 3180 करोड़ का अनुपूरक बजट पारित- छत्तीसगढ़
• जिस ने बजट को सरकारी बैंकों की साख के लिए नकारात्मक बताया- मूडीज़
• वह दक्षिण अफ़्रीकी गेंदबाज जिन्हें गलत एक्शन के कारण प्रतिबंधित कर दिया गया -आरोन फैंगिसो
• नेशनल चैंपियनशिप में पुरुष वर्ग की 50 किलोमीटर पैदल दौड़ में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी - बसंत बहादुर सिंह राणा
• फ़ोर्ब्स पत्रिका द्वारा जारी विश्व के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में मार्क जुकरबर्ग का जो स्थान रहा – छठा
• हरियाणा सरकार ने यमुनानगर जिले में स्थित मुस्तफाबाद गांव का नाम बदलकर जो नाम रखने की घोषणा की - सरस्वती नगर
• भारतीय लेखक जिसे विंडहैम कैम्पबेल पुरस्कारों में फिक्शन श्रेणी के तहत सम्मानित किया गया – जेरी पिंटो
• डीडीयूजीजे योजना के तहत जितने गांवों का बिजलीकरण किया गया- 5930
• बजट में अवसंरचना हेतु कुल परिव्यय जितने करोड़ रूपये घोषित लिया गया-221246 करोड़ रूपये
• आईआईटी खड़गपुर से पासआउट जिस छात्र ने नौकरी पाने के लिए खुद को फ्लिपकार्ट पर बेचा- आकाश नीरज मित्तल
• पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन को पटना हाईकोर्ट ने सीवान के जिस चर्चित हत्याकांड में जमामत दे दी- तेजाब हत्याकांड
• वित्त वर्ष 2016-17 में जितने किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कार्य को मंजूरी मिली- 10000 किलोमीटर
• मंगलवार को मीरपुर में आयोजित एशिया कप में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में क और वर्ल्ड रिकॉर्ड बना. इस पारी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कप्तान के रूप में जिसने 200 छक्के पूरे किए-
एमएस धोनी
एमएस धोनी
• अमीरों की लिस्ट में जो उद्योगपति 36वें स्थान पर है- अंबानी
• क्रिकेट का वह भारतीय खिलाड़ी जिसने पिछले एक महीने में पांच टी-20 मैंचों में तीन बार मैन ऑफ द मैच बनने का गौरव हासिल किया- कोहली
• खाद्य और उपभोक्ताा कार्यमंत्री के अनुसार केन्द्र सुरक्षित भंडारण के लिए इस वर्ष कितने टन दालों की खरीद करेगा- एक लाख पचास हजार टन
• अमरीका में राष्ट्रसपति पद की उम्मीअदवारी के लिए प्राइमरी चुनाव में मुकाबला किस किस के बीच है- हिलेरी क्लिंटन और डॉनल्डट ट्रम्पम
• बजट में जिस मॉडल के तहत सार्वजनिक उपयोगिता के संसाधनों को बढ़ाने पर जोर दिया गया आहे- पीपीपी
• प्रधानमंत्री ने केन्द्र सरकार के स्टाफ के पुनर्गठन के बारे कितने सदस्यीय कार्यबल बनाया- पांच सदस्य
• सड़कों के लिए बजट में जितने करोड़ रूपये आवंटित किए गए- 55000 करोड़ रूपये
• प्रवर्तन निदेशालय को आईपीएल मनी लॉड्रिंग मामले में ब्रिटेन से ललित मोदी के प्रत्येर्पण के लिए कार्रवाई हेतु जिस अदालत ने मंजूरी दी- मुंबई
• वह देश जिसमें कच्चे तेल की पाइपलाइन फटने के कारण नदियों में हो रहे तेल रिसाव से देश में आपातकाल की घोषणा की गयी – पेरू
• केंद्र सरकार ने जिसकी अध्यक्षता में असम के छह समुदायों को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिए जाने पर विचार करने हेतु एक समिति गठित की - महेश कुमार सिंगला
• वह अधिकारी जिसने अंडमान एवं निकोबार कमान के 13वें कमांडर इन चीफ के रूप में पदभार ग्रहण किया - वाइस एडमिरल बिमल वर्मा एवीएसएम
• वह सोशल मीडिया जिसने महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु पाजीशन ऑफ स्ट्रेंथ नामक अभियान चलाया – ट्विटर
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सार्वजनिक बैंकों में सुधार करने हेतु जिस संगठन के गठन पर मंजूरी प्रदान की- बैंक बोर्ड ब्यूरो
• आम बजट में ग्रामीण विकास हेतु जितने करोड़ रूपए आवंटित- 87,700 करोड़
• 14वें वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुसार ग्राम पंचायतों और नगर पालिकाओं को जिस योजना के तहत 2.87 लाख करोड़ रुपए आवंटित करने की- ‘ग्रांट इन एड’
• श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के तहत जितने रूर्बन कलस्टरों को विकसित करने की घोषणा किक गयी- 300 रूर्बन कलस्टरों
• 1 मई 2018 तक जितने गांवों में विद्युतीकरण की घोषणा बजट में की गयी - शत-प्रतिशत
• पूर्व सरकार की चर्चित योजना मनरेगा के तहत जितने करोड़ रूपये की राशि का आवंटन की घोषणा आम बजट में की गयी- 38,500 करोड़ रूपये
• ग्रामीण भारत हेतु एक नया डिजिटल साक्षरता मिशन की शुरुआत, जिसमें आगामी तीन वर्षों में जितने परिवार शामिल किये जायेंगे- 6 करोड़ परिवार
• 655 करोड़ रूपये के आवंटन के साथ जिस नई स्कीम की घोषणा आम बजट में की गयी- राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान
• वह समाज सेविका जो अफ्सपा के विरोध में फिर अनशन पर बैठीं - इरोम शर्मिला चानू
• कनाडा की मेक-ए-विश संस्था ने जिस कैंसर पीड़ित छात्र को उपचार के बाद कनाडा का प्रधानमंत्री बनने का मौका दिया- प्रभजोत लखनपाल
• वह क़ानून जिसमे बदलाव के लिए मोदी सरकार समीक्षा कर रही है - देशद्रोह कानून
• आईपीएस आलोक वर्मा ने दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर का पदभार संभाला. आलोक वर्मा जिस राज्य के रहने वाले हैं- बिहार
• वह व्यक्ति जो बैंक बोर्ड ब्यूेरो के चेयरमैन नियुक्त हुए- विनोद राय
• यातायात के जिस क्षेत्र में टिकट के नये नियम आज से लागू होंगे नए नियम के अनुसार तीन घंटे बाद अवैध हो जाएगा जनरल टिकट- रेलवे
• प्रदेश के 2 करोड़ से ज्यादा घरों में बिजली पहुंचाने के मकसद से प्रदेश सरकार ने जिस नीति को मंजूरी दे दी -मिनी ग्रिड
• पाकिस्ता न के खिलाफ मौजूदा एशिया कप में शानदार बल्लेनबाजी करने वाले भारतीय टेस्टत टीम के कप्ताान विराट कोहली पर आईसीसी ने जिस कारण जुर्माना लगाया जिसमे उन्हें मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना देना पड़ेगा- मैच में अंपायर के फैसले पर आपत्ति के कारण
• केंद्र सरकार ने अन्य पिछड़ा वर्ग के छह समुदायों को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने पर विचार के लिए समिति गठित की- असम
• दिल्ली की अदालत ने भ्रष्टाचार के मामले में जिस पूर्व केन्द्रीय मंत्री को साढ़े तीन साल की कैद की सजा सुनाई- पी. के. थुंगन
• लॉस एंजेलिस में 88वें अकादमी पुरस्कागर समारोह में जिस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला - स्पॉटलाइट
• जिसने खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस के खिलाफ साइबर युद्ध का बढ़ाया स्तर- पेंटागन
• मोदी सरकार ने किस को ‘भारत भाग्य विधाता’ की भूमिका दी- अन्नदाता किसान
• जिस क्षेत्र को को बढ़ावा देने के लिए सेवाकर पर आधा प्रतिशत कृषि कल्याीण उपकर लागू किया गया- कृषि
• जिस प्रकार के धन की घोषणा की योजना एक जून से सितम्बपर तक के बीच की जा सकती है- काला धन
• जितने लाख रूपए कर्ज की कीमत के मकान पर 50 हजार रुपये ब्याज छूट- 35 लाख रूपए
• जिस क्षेत्र में 49 प्रतिशत तक प्रत्य्क्ष विदेशी निवेश की अनुमति दी गयी- बीमा और पेंशन
• जो अभिनेता फिल्मा द रेवेनेंट के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता घोषित- लियोनार्डो डीकेप्रियो
• वह व्यक्ति जो दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर नियुक्त किए गए- आलोक वर्मा
• जिसने घोषणा की कि आधार कार्ड को सांविधिक मान्यता दिलाने को बनेगा कानून-जेटली
• 18 वर्षीय 12वीं में पढ़ने वाली वह छात्र जिसने अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का टॉप स्कॉ लरशिप हासिल किया- सतपर्णा मुखर्जी
• स्वच्छ भारत मिशन के लिए जो प्रस्तावित धन राशि है - 9000 करोड़
• जिसने दिया फैसला कॉल ड्रॉप पर मोबाइल ऑपरेटरों को देना ही होगा हर्जाना- दिल्ली हाइकोर्ट
• भारत के पूर्व आक्रामक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को जिसने आठ मार्च से शुरू हो रहे आईसीसी विश्व टी20 के लिए विशेषज्ञ के तौर पर नियुक्त किया- क्रिकबज
• भारतीय मूल के वह ब्रितानी फिल्मकार जिसकी फिल्म ‘एमी’ को सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री के लिए ऑस्कर पुरस्कार मिला- आसिफ कपाड़िया
• सरकार जिस परिवार की महिला सदस्यों को नया गैस कनेक्शन मुहैया करायेगी -गरीब परिवार
• जिस महिला को गूगल ने समर्पित किया डूडल- रूक्मणी देवी अरूंडेल
• दुबई ओपन में जिसको हरा वावरिंका ने जीता खिताब- बघदातिस
• वह व्यक्ति जो कोसोवो के राष्ट्रपति निर्वाचित हुए- हाशिम थाची
• ईरान के आम चुनाव में जिसकी भारी बहुमत से जीत हुई - सुधारवादियों की
• भारत में 28 फरवरी को जो दिवस मनाया गया- राष्ट्रीय विज्ञान दिवस
• लोक सभा द्वारा जो अधिनियम (संशोधन) विधेयक 2016 पारित किया गया- चुनाव अधिनियम
• जिस राज्य सरकार द्वारा राज्य में सेना की वर्दी की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया-पंजाब
• मर्सर सर्वे: रहने के लिए वियना विश्व का सबसे अच्छा शहर
18वें मर्सर क्वालिटी ऑफ लाइफ के अध्ययन के अनुसार ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना रहने के लिए दुनिया का सबसे अच्छा शहर है। इसमें सूची में ऑस्ट्रिया और न्यूजीलैंड के अधिकांश शहरों को जगह दी गई है। विश्व में गुणवत्तापूर्ण जीवन जीने को आधार बनाकर कई मुद्दों के तहत इन देशों का वर्गीकरण किया गया.
- इस सूची में ज्यूरिख (स्विटजरलैंड) को दूसरा, ऑकलैंड (न्यूजीलैंड) को तीसरा और म्यूनिख (जर्मनी) को चौथा स्थान मिला।
- पांचवें स्थान पर वैंकूवर (कनाडा) को जगह दी गई है, जो कि टॉप-10 शहरों में जगह बनाने वाला उत्तरी अमेरिका का एकमात्र शहर है।
- इस सूची में लंदन, पेरिस, न्यूयार्क जैसे शहर भी टॉप-30 में जगह बनाने में असफल रहे।
- सूची में सबसे निचला स्थान बगदाद को मिला।
- इस सूची में टॉप-100 में भारत का कोई भी शहर शामिल नहीं है।
- भारतीय शहरों में हैदराबाद 139वें, पुणे 144वें, बंगलूरू 145वें, चेन्नई 150वें, मुंबई 152वें, कोलकाता 160वें तथा राजधानी दिल्ली 161वें स्थान पर रहे।
- एशिया में सर्वोच्च स्थान सिंगापुर को दिया गया, जबकि पूरी दुनिया के शहरों में इसे 25वां स्थान प्राप्त हुआ।
- श्रीलंका की राजधानी कोलंबो (132वां) दक्षिण एशिया में रहने के लिहाज से सबसे बेहतर शहर के रूप में सामने आया।
- जापान की राजधानी टोक्यो (44) पूर्व एशियाई शहरों में सबसे आगे रहा।
- इस अध्ययन में विश्व के 230 शहरों को शामिल किया गया था।
- अध्ययन में इन सभी शहरों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति के अलावा स्वास्थ्य, शिक्षा, आवास और पर्यावरण तक लोगों की पहुंच को आधार बनाया गया।
No comments:
Post a Comment