Imparting a divine influence on the mind and soul...
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
ऊँ नीलांजनसमाभासं रविपुत्रं यमाग्रजम्। छायामार्तण्डसम्भूतं तं नमामि शनैश्चरम्।
भारत के कोने-कोने को यु सजाऊ सवारू की हर बाहर देशों से आने वाले सैलानी फिर से कहें "भारतवर्ष सोने की चिड़िया" ||
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
फिर उड़ गयी नींद ये सोच कर .. सरहद पर बहा वो खून मेरी नींद के लिए था .
मन और छाता तभी उपयोगी होते है जब वे खुले होते है । अन्यथा ... वे अनावश्यक ही हमारा बोझ बढ़ाते हैं।
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
" गलतियां " नज़रंदाज़ नही की जा सकती जब आप " शब्दों " से खेलना सीख जाये!!
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
"मानता हूँ गिले-शिकवे भुला देना आसान नहीं.. पर यारों इक कोशिश जरूर करना मिलने की सुना है... मौत किसी को मुलाक़ात का मौका नही देती
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
फकत नींद आ जाने से मिलता नहीं सुकून सोने का, कुछ ख्वाब पलकों पर हमेशा जागते हैं...!
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
मन और छाता तभी उपयोगी होते है जब वे खुले होते है । अन्यथा ... वे अनावश्यक ही हमारा बोझ बढ़ाते हैं।
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
वक्त वक्त की मोहब्बत है वक्त वक्त की रूसवाईयां........! कभी पंखे सगे हो जाते हैं तो कभी कभी रजाईया....
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
रोड किनारे चाय वाले ने हाथ में गिलास थमाते हुए पूछा.. "चाय के साथ क्या लोगे साहब"? ज़ुबाँ पे लव्ज़ आते आते रह गए पुराने यार मिलेंगे क्या?
-------------------------------------------------------------------------------------
हर शख्स से मिलने ले पहले एक मुखौटा ओढ़ लेता हूँ #जिंदगी जैसे #रंगमंच सी हो गई है..
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
बड़े दिलकश से कुछ फ़साने कुछ नये मोड़ आये हैं, किताबे इश्क में हम, पन्ने नये कुछ जोड़ आये हैं l
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
जिंदगी भर "सुख" कमाकर दरवाजे से घर में लाने की कोशिश करते रहे। पता ही ना चला कि कब खिड़कियों से "उम्र" निकल गई।।...:::!!!
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
" जो युही कभी हम जान माँग ले जनाब... तो कह दीजियेगा तुम्हीं तो हमारी जान हो...
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
जो " #मोक्ष "की भी परवाह नहीं करते उन्हें ईश्वरीय #प्रेम मिलता है ! #जय_श्री_महाकाल
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
ना ढूँढो मेरा किरदार दुनिया के भीड़ में वफ़ादार तो हमेशा तन्हा ही मिलते हैँ...
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
कभी मिल सको तो पंछियो की तरह बेवजह मिलना वजह से मिलने वाले तो न जाने हर रोज़ कितने मिलते है।
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
उफ़, अकेलापन ये कितना बढ़ गया है सबके मोबाइल में केवल सेल्फ़ियाँ हैं…!!
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
बचपन की सबसे बड़ी गलतफहमी यही थी, यारो.. कि बड़े होते ही ज़िंदगी बड़ी मजेदार हो जायेगी...!!
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
मित्र प्रिय होते हैं, मित्रता सुंदर होती है, जो मित्र मित्रता निभाते हैं वो सदैव ह्दय के करीब होते हैं ||
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
" I " Will be the last person To die in my lifetime..
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
सौंदर्य आपके ध्यान को.... लेकिन व्यक्तित्व आपके दिल को आकर्षित करता है।।
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
बेफ़िक्र
वो काग़ज़ से
लिपट कर रोती है,
कलम इश्क में हो तो वो ग़ज़लें कहती है।
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
जब परमात्मा ने सबके घट में अपना स्थान बना लिया है तो फिर किसी को भी गलत या बुरा बोलने की जरूरत नहीं है " सभी परमात्मा के अंश हैं। "
कल ही तो कुछ नयी-नयी सी थी, पर आज पुरानी सी क्यु लगती है । ये जिन्दगी भी आजकल कभी हवा, कभी किस्सों कहानी सी क्यु लगती है ।।
इतना सस्ता और ना सौदा दुनिया के बाजार में !
तीनो लोकों का मालिक बिकता बस थोड़े से प्यार में !!
Thank You...
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
ऊँ नीलांजनसमाभासं रविपुत्रं यमाग्रजम्। छायामार्तण्डसम्भूतं तं नमामि शनैश्चरम्।
भारत के कोने-कोने को यु सजाऊ सवारू की हर बाहर देशों से आने वाले सैलानी फिर से कहें "भारतवर्ष सोने की चिड़िया" ||
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
फिर उड़ गयी नींद ये सोच कर .. सरहद पर बहा वो खून मेरी नींद के लिए था .
मन और छाता तभी उपयोगी होते है जब वे खुले होते है । अन्यथा ... वे अनावश्यक ही हमारा बोझ बढ़ाते हैं।
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
" गलतियां " नज़रंदाज़ नही की जा सकती जब आप " शब्दों " से खेलना सीख जाये!!
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
"मानता हूँ गिले-शिकवे भुला देना आसान नहीं.. पर यारों इक कोशिश जरूर करना मिलने की सुना है... मौत किसी को मुलाक़ात का मौका नही देती
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
फकत नींद आ जाने से मिलता नहीं सुकून सोने का, कुछ ख्वाब पलकों पर हमेशा जागते हैं...!
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
मन और छाता तभी उपयोगी होते है जब वे खुले होते है । अन्यथा ... वे अनावश्यक ही हमारा बोझ बढ़ाते हैं।
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
वक्त वक्त की मोहब्बत है वक्त वक्त की रूसवाईयां........! कभी पंखे सगे हो जाते हैं तो कभी कभी रजाईया....
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
रोड किनारे चाय वाले ने हाथ में गिलास थमाते हुए पूछा.. "चाय के साथ क्या लोगे साहब"? ज़ुबाँ पे लव्ज़ आते आते रह गए पुराने यार मिलेंगे क्या?
-------------------------------------------------------------------------------------
हर शख्स से मिलने ले पहले एक मुखौटा ओढ़ लेता हूँ #जिंदगी जैसे #रंगमंच सी हो गई है..
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
बड़े दिलकश से कुछ फ़साने कुछ नये मोड़ आये हैं, किताबे इश्क में हम, पन्ने नये कुछ जोड़ आये हैं l
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
जिंदगी भर "सुख" कमाकर दरवाजे से घर में लाने की कोशिश करते रहे। पता ही ना चला कि कब खिड़कियों से "उम्र" निकल गई।।...:::!!!
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
हर रोज़ सोचता हूँ तुझे,
#प्रेम, दिन आता है और निकल जाता है..
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
" जो युही कभी हम जान माँग ले जनाब... तो कह दीजियेगा तुम्हीं तो हमारी जान हो...
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
जो " #मोक्ष "की भी परवाह नहीं करते उन्हें ईश्वरीय #प्रेम मिलता है ! #जय_श्री_महाकाल
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
ना ढूँढो मेरा किरदार दुनिया के भीड़ में वफ़ादार तो हमेशा तन्हा ही मिलते हैँ...
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
कभी मिल सको तो पंछियो की तरह बेवजह मिलना वजह से मिलने वाले तो न जाने हर रोज़ कितने मिलते है।
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
उफ़, अकेलापन ये कितना बढ़ गया है सबके मोबाइल में केवल सेल्फ़ियाँ हैं…!!
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
बचपन की सबसे बड़ी गलतफहमी यही थी, यारो.. कि बड़े होते ही ज़िंदगी बड़ी मजेदार हो जायेगी...!!
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
मित्र प्रिय होते हैं, मित्रता सुंदर होती है, जो मित्र मित्रता निभाते हैं वो सदैव ह्दय के करीब होते हैं ||
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
" I " Will be the last person To die in my lifetime..
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
सौंदर्य आपके ध्यान को.... लेकिन व्यक्तित्व आपके दिल को आकर्षित करता है।।
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
श्रीरामचरणाम्भोज-युगल-स्थिरमानसम् |
आवाहयामि वरदं हनुमन्तमभीष्टदम् ||
#जय_हनुमान
#जय_श्री_राम
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
हमको टालने का शायद तुमको सलीका आ गया,
बात तो करते हो लेकिन,
अब तुम अपने नहीं लगते।
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
ज़रूरतें,
ज़िम्मेंदारीयां
और ख़्वाहिशें,
यूं तीन हिस्सों में तनख़्वाह बंट जाती है।
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
ख़ुदा से माँग लो
जो भी है माँगना साहब ...
यही वो दर है
जहाँ आबरू नहीं जाती !!!
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
अनुभव कहता है...
खामोशियाँ ही बेहतर हैं,
शब्दों से लोग रूठते बहुत हैं...
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
"बस एक बात का मतलब मुझे आज तक समझ नही आया है!
"जो गरीब के हक के लिए लड़ते हैं!
"वो लडते लडते अमीर कैसे बन जाते है,,
-----------------------------------------------------------------------------------------------------जब परमात्मा ने सबके घट में अपना स्थान बना लिया है तो फिर किसी को भी गलत या बुरा बोलने की जरूरत नहीं है " सभी परमात्मा के अंश हैं। "
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
रख हौसला
वोह मंजर भी आएगा
प्यासे के पास
चल के समंदर भी आएगा
थक कर ना बैठ
ऐ मंजिल के मुसाफिर
मंजिल भी मिलेगी और
मिलने का मजा भी आएगा..!!
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
ज़िन्दगी के हाथ नहीं होते.. लेकिन
-.-
-.-
-.-
-.-
कभी कभी वो ऐसा थप्पड़ मारती हैं
जो पूरी उम्र याद रहता हैं...........!!
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
पहले लोग भावुक थे
रिश्ते निभाते थे
फिर प्रैक्टिकल हुए
रिश्तों से फायदा उठाते थे
अब प्रोफेशनल है
फायदा उठाया जा सके ऐसे रिश्ते ही बनाते हैं
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
कुछ गजले
क्या बिखेरी
हमने,
पूरी फिजाएं
ही
शायराना हो गई।
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
मनुष्य दिव्य प्रकाश का जब चाहे दर्शन कर सकता है। उसके लिए न दीया चाहिए,न बाती ।
उसे देखने के लिए सिर्फ श्रध्दा और प्रेम चाहिए।
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
तुमसे जब बात नहीं होती
ऐसे ही चुपचाप सा गुज़रता है
ये सुनसान सा दिन
सीधी लम्बी सड़क
पे साथ चलता हुआ
मुँह फुलाए
नाराज़ सा
ख़ामोश सा
उदास सा
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
हज़ारों बातें हैं
जो मुझे मसरूफ रखती हैं,
मगर दोस्तों
वो ऐसा है की फिर भी याद आता है...!!
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
कुछ
तो
मन और आँखों
में
पलती
हैं
कहानियाँ सब कहाँ कागज़ों पे उतरती हैं.
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
राहो मे युही कुछ खोया सा,
कदमों से कदमों को सकुचाते मिलाते..
चला जा रहा था बेसबब..
कि तुम याद आये.. और सब सुहावना हो गया ||
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
दुनिया में सब चीज
मिल जाती है,....
केवल अपनी गलती
नहीं मिलती.....||
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
त्याग दी सब ख्वाहिशे , कुछ अलग करने के लिए
"राम "ने खोया बहुत कुछ , "श्री राम "बनने के लिए...!!
#जय_श्री_राम
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
कल ही तो कुछ नयी-नयी सी थी, पर आज पुरानी सी क्यु लगती है । ये जिन्दगी भी आजकल कभी हवा, कभी किस्सों कहानी सी क्यु लगती है ।।
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
Thank You...
No comments:
Post a Comment