Thursday, 6 August 2015

Intellectual Thinker Swami Vivekanand

Swami Vivekananda and the whole country rightly 

           celebrates it as National Youth India.




 3 GOLDEN RULES from Swami Vivekananda
Who is Helping You, Don’t Forget them.
Who is Loving you, Don’t Hate them .
Who is Believing you, Don’t Cheat them.

Like me or Hate me,
both are in my favor,
If you like me I am in your Heart,
If you hate me I am in your mind. –


English Quote:- Never think there is anything impossible for the soul. It is the greatest heresy to think so. If there is sin, this is the only sin; to say that you are weak, or others are weak.
Hindi Quote:- कभी मत सोचिये कि आत्मा के लिए कुछ असंभव है. ऐसा सोचना सबसे बड़ा विधर्म है. अगर कोई पाप है, तो वो यही है; ये कहना कि तुम निर्बल हो या अन्य निर्बल हैं.
English Quotes:- If money help a man to do good to others, it is of some value; but if not, it is simply a mass of evil, and the sooner it is got rid of, the better.

Hindi Quote:- अगर धन दूसरों की भलाई करने में मदद करे, तो इसका कुछ मूल्य है, अन्यथा, ये सिर्फ बुराई का एक ढेर है, और इससे जितना जल्दी छुटकारा मिल जाये उतना बेहतर है.
English Quote:- In one word, this ideal is that you are divine.

Hindi Quote:- एक शब्द में, यह आदर्श है कि तुम परमात्मा हो.
English Quotes:- That man has reached immortality who is disturbed by nothing material.

Hindi Quote:- उस व्यक्ति ने अमरत्त्व प्राप्त कर लिया है, जो किसी  सांसारिक वस्तु से व्याकुल नहीं होता.
English Quote:- I don’t look to jump over 7-foot bars: I look around for 1-foot bars that I can step over.

Hindi Quote:- मैं ७ फुट के अवरोध को पार करने की नहीं सोचता: मैं १ फुट का अवरोध ढूंढता हूँ जिसे मैं पार कर सकूँ.





उठो, जागो और तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य ना प्राप्त हो जाये.




उठो मेरे शेरो, इस भ्रम को मिटा दो कि तुम निर्बल हो , तुम एक अमर आत्मा हो, स्वच्छंद जीव हो, धन्य हो, सनातन हो , तुम तत्व  नहीं हो , ना ही शरीर हो , तत्व तुम्हारा सेवक है तुम तत्व के सेवक नहीं हो.

ऐसे महान व्यक्ति  बहुत कम होते है , जो इस प्रकार सोचते है . 
   ऐसे तो राय चन्द बहुत मिल जायेंगे . पर जो सही मैं अच्छी बाते बोले , और हां सिर्फ बोले ही नहीं उन बातो पर चले भी ,
बहुत कम मिलते है ऐसे ,..

ऐसे महापुरुष को शत शत नमन |

ऐसे महापुरुष लोगो की बातो मे जादू होता है |  ये लोग कुछ अलग ही प्रतिभा के धनि  होते है |  ऐसे व्यक्तियों की बातो पर या सिद्धांतो पर चलने की कोशिश करनी चाहये .


शायद इन्ही लोगो को intellectual thinker  कहते है .


इनकी सोच को प्रणाम , इनके कर्म को प्रणाम .

धन्यवाद



No comments:

Post a Comment